हरदा में कल साढ़े 4 घंटे की बिजली कटौती: जिला पंचायत फीडर पर सुबह 9:30 से 2 बजे तक मेंटेनेंस, 12 कॉलोनियां प्रभावित – Harda News

हरदा में कल साढ़े 4 घंटे की बिजली कटौती:  जिला पंचायत फीडर पर सुबह 9:30 से 2 बजे तक मेंटेनेंस, 12 कॉलोनियां प्रभावित – Harda News



हरदा में कल यानी गुरुवार को साढ़े 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती बिजली वितरण कंपनी की ओर से मेंटेनेंस कार्य के कारण की जा रही है।

.

सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी जिला पंचायत फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। इससे जिला पंचायत कार्यालय, ग्वालनगर, विकास नगर, अलकापुरी कॉलोनी, मा रेवा सिटी कॉलोनी, श्रीनगर, श्यामा नगर, जय शक्ति होम्स, साई आर्य कॉलोनी, पैरासिटी कॉलोनी, मेजर जोशी कॉलोनी और गुलाब सिटी कॉलोनी प्रभावित रहेंगी।

जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरिया ने बताया कि यह कार्य नियमित मेंटेनेंस का हिस्सा है। इसका उद्देश्य भविष्य में क्षेत्र में सुचारु और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।



Source link