मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के छिरहाई गांव में अचानक 11 हजार केवी का हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर गया। यह तार चार बकरियों पर गिरा जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पास में मौजूद चरवाहा और उसकी नाबालिग बेटी को करंट का झटका लगा। घटना बुधवार शाम की है।
.
बकरियां चराने गए थे चरवाह और उसकी बेटी
घटना में घायल हुए चरवाहे का नाम मिलापी कोल (65) और उसकी बेटी रूपा कोल (14) है। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा के समय पिता-बेटी खेत में अपनी बकरियों को चरा रहे थे। तभी ऊपर से गुज़र रही लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया।
बिजली कंपनी पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जर्जर तारों को समय रहते बदला नहीं गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। सूचना के बाद रामनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।