भारत का मशहूर क्रिकेटर… जिताए 2-2 वर्ल्ड कप, फिर दूसरे धर्म की लड़की से रचाई शादी

भारत का मशहूर क्रिकेटर… जिताए 2-2 वर्ल्ड कप, फिर दूसरे धर्म की लड़की से रचाई शादी


भारत में क्रिकेट को धर्म से कम नहीं माना जाता. भारतीय लोग क्रिकेट के दीवाने हैं, जहां धर्म और क्रिकेट को एक ही स्थान मिलता है. भारत के एक धाकड़ क्रिकेटर ने धर्म की बेड़ियां तोड़कर अपने प्यार की गांठ बांधी. युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतरीन योगदान दिया है. युवराज सिंह ने भारत को साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

दूसरे धर्म की लड़की से रचाई शादी

युवराज सिंह ने धर्म से ऊपर उठते हुए सिख धर्म के होने के बाद भी ईसाई लड़की और एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की. 30 नवंबर 2016 को युवराज सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी, जिसमें टीम इंडिया ने भी रौनक बिखेरी थी. युवराज सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में रहते हैं. युवराज सिंह और हेजल कीच के दो बच्चे हैं. इस कपल के बच्चों के नाम बहुत यूनिक हैं. बेटे का नाम ओरियन है और बेटी को औरा नाम दिया है.

युवराज सिंह और हेजल कीच की पहली मुलाकात

युवराज सिंह और हेजल कीच की पहली मुलाकात साल 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. युवराज के साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दोनों को एक-दूसरे को मिलवाया था. हेजल क्रिकेट को ज्यादा पसंद नहीं करती थीं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. युवराज सिंह और हेजल कीच ने 12 नवंबर 2015 को सगाई कर ली और 30 नवंबर 2016 को एक साल बाद शादी कर ली. चंडीगढ़ में युवराज सिंह और हेजल की शादी सिख रीति-रिवाज से की गई. इसके बाद दिल्ली में क्रिकेट और बॉलीवुड के लोकप्रिय लोगों के लिए समारोह का आयोजन किया गया.

बचपन में हुआ युवराज के मां-पापा का तलाक

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. योगराज सिंह ने भारत के लिए 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला था. युवराज सिंह की पर्सनल लाइफ आसान नहीं रही है. बचपन में ही युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह और मां शबनम का तलाक हो गया था. योगराज सिंह से शबनम के तलाक के बाद युवराज अपनी मां के साथ रहते हैं. एक बार योगराज सिंह ने अपने तलाक के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि शबनम की मॉर्डन सोच की वजह से उनमें मतभेद होने लगे थे. वह एक सिख किसान परिवार से थे, तो वहीं शबनम एक मुस्लिम बिजनेसमैन की बेटी थीं.

सौतेले भाई-बहन से अच्छा रिश्ता

योगराज सिंह ने शबनम से तलाक के बाद सतवीर कौर से शादी कर ली. सतवीर कौर से योगराज को एक बेटा और एक बेटी हैं. बेटे का नाम विक्टर और बेटी का नाम अमरजीत कौर है. युवराज और उनके छोटे भाई जोरावर का अपने सौतेले भाई विक्टर और बहन अमरजीत के साथ बहुत अच्छा तालमेल है और इनके बीच में बहुत प्यार है.

परिवार में रहा तनाव

बचपन से ही विक्टर और अमरजीत युवराज सिंह के बहुत करीब हैं और युवराज सिंह भी उन्हें बहुत चाहते हैं. परिवार में चाहे जितना तनाव रहा हो लेकिन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने उनका हमेशा साथ दिया है.

चंडीगढ़ में जन्मे युवराज

युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था. चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्मे युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए. इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं.

शानदार रहा रिकॉर्ड

युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं. युवराज सिंह ने अपने दम पर भारतीय टीम को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद 2011 में भी वह ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बने थे. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 15 विकेट लेने के अलावा और 362 रन भी बनाए थे.

युवराज का अपार्टमेंट

युवराज सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में रहते हैं. एक न्यूज मैगजीन के अनुसार युवराज सिंह ने यह शानदार अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ रुपये में खरीदा था. युवराज सिंह के घर में शानदार लिविंग रूम, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन और रहने के लिए सुंदर कमरे हैं. ये कपल 29वीं मंजिल पर 16,000 वर्गफुट के शानदार अपार्टमेंट में रहता है. अपार्टमेंट से अरब सागर का बेहतरीन दृश्य दिखाई देता है.

कौन हैं हेजल कीच?

हेजल कीच एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक भी फिल्म में काम नहीं किया. हेजल कीच फेमस भारतीय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस, ब्रिटिश डांस शो ‘मिस मार्पल’ और भारतीय डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखाई दी हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों ‘बॉडीगार्ड’ और ‘बिल्ला’ फिल्मों भी दिखाई दीं. वह हैरी पॉटर सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.



Source link