कार या बाइक ने नहीं, इस ‘ऑटो’ ने बना दिया बजाज को नंबर 1, अप्रैल में बना दिया रिकॉर्ड

कार या बाइक ने नहीं, इस ‘ऑटो’ ने बना दिया बजाज को नंबर 1, अप्रैल में बना दिया रिकॉर्ड


Last Updated:

बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में टॉप स्पॉट हासिल किया है, GoGo P7012 की तगड़ी डिमांड के कारण. कंपनी ने 5,506 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन बेचे हैं.

हाइलाइट्स

  • बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में टॉप स्थान पाया.
  • बजाज ने अप्रैल 2025 में 5,506 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन सेल किए.
  • GoGo P7012 की तगड़ी डिमांड ने बजाज को नंबर 1 बना दिया है.

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने अप्रैल 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मार्केट में टॉप स्पॉट हासिल किया है, इसका कारण बजाज GoGo P7012 पैसेंजर ई-ऑटो की मार्केट में तगड़ी डिमांड है. वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो ने अप्रैल में 5,506 इलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहन बेचे, जो इस सेगमेंट में डिमांड को दिखाता है. इस सेगमेंट में कंपनी ने दो साल से भी कम वक्त पहले एंटर किया था और कंपनी इस सेगमेंट का नंबर 1 ब्रांड बन चुका है.

GoGo P7012 में 251 किमी की रेंज, 2 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, फुल मेटल बॉडी, बढ़ी हुई केबिन जगह और हिल होल्ड असिस्ट, एंटी-रोल डिटेक्शन और ऑटो हैज़र्ड लाइट्स जैसी कई सेफ्टी फीचर्स हैं. 5 साल की बैटरी वारंटी और रिमोट इम्मोबिलाइजेशन और रिवर्स असिस्ट जैसी स्मार्ट फीचर्स के साथ एक ऑप्शनल प्रीमियम टेकपैक इसकी अपील को और बढ़ाता है.

कंपनी के अनुसार, बजाज ऑटो, जो पहले से ही आंतरिक दहन इंजन (ICE) तीन-पहिया वाहनों में 74% हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी है, ने अब इलेक्ट्रिक क्षेत्र में भी अपनी प्रमुखता को दोहराया है, तेजी से स्थापित खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

इस मील के पत्थर पर टिप्पणी करते हुए, समरदीप सुबांध, अध्यक्ष – इंट्रासिटी बिजनेस यूनिट, बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, “लॉन्च के दो महीने के भीतर, बजाज GoGo ने हमें EV वाणिज्यिक क्षेत्र में 36% हिस्सेदारी और यात्री खंड में अग्रणी 39% हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है. यह न केवल उत्पाद की बेजोड़ विशेषताओं को दर्शाता है बल्कि बजाज ब्रांड में स्थायी विश्वास को भी दर्शाता है.” GoGo सीरीज की सफलता ने वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के संक्रमण में बजाज ऑटो की स्थिति को एक अग्रणी के रूप में मजबूत किया है.

homeauto

कार या बाइक ने नहीं, इस ‘ऑटो’ ने बना दिया बजाज को नंबर 1



Source link