Bhopal Coronavirus Cases 17th August/Area-Wise Updates | 130 People Found Infected Today as Cases Increased To 8735 In Madhya Pradesh Bhopal City | राजधानी में फिर संक्रमितों की संख्या 100 पार; 17 दिन में सिर्फ दो बार इससे कम रहे, चार इमली और प्रोफेसर कॉलोनी में भी 2-2 मरीज मिले

Bhopal Coronavirus Cases 17th August/Area-Wise Updates | 130 People Found Infected Today as Cases Increased To 8735 In Madhya Pradesh Bhopal City | राजधानी में फिर संक्रमितों की संख्या 100 पार; 17 दिन में सिर्फ दो बार इससे कम रहे, चार इमली और प्रोफेसर कॉलोनी में भी 2-2 मरीज मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Coronavirus Cases 17th August Area Wise Updates | 130 People Found Infected Today As Cases Increased To 8735 In Madhya Pradesh Bhopal City

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को लॉक डाउन होने के बाद भी बाणगंगा से रोशनपुरा को जाने वाली सड़क पर बच्चे खेलते रहे। इस दौरान लोग भी बाहर बैठे नजर आए।

  • भोपाल में संक्रमितों की संख्या 8735 तक पहुंची
  • जीएमसी में डॉक्टर और एम्स में छात्रा पॉजिटिव

भोपाल में सोमवार को एक बार फिर 100 से अधिक 130 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस महीने कुल 17 दिन में सिर्फ दो ही बार ही यह आंकड़ा 100 से कम रहा है। अगस्त में सबसे कम एक दिन में 86 मरीज पॉजिटिव आए थे। शेष सभी दिन यह आंकड़ा इससे अधिक की निकला है। इधर, गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के एक डॉक्टर और एम्स की छात्रा भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। जबकि चार इमली और प्रोफेसर कॉलोनी में भी 2-2 लोग संक्रमित मिले हैं।

रविवार को भोपाल में लॉक डाउन होने के दौरान कई रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है। कोरोना पेशेंट को ले जाने के लिए अस्पताल स्टॉफ का एक कर्मचारी एंबुलेंस के निकलने के बाद रोशनपुरा के बेतवा अपार्टमेंट के सामने दोबारा से बैरिकेड्स को लगाते हुए। फोटो- अनिल दीक्षित

भोपाल में अब तक 8735 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 6119 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। संक्रमण से 250 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए जाने की हिदायत दे रही है। डीजे संचालकों से साफ कह दिया गया है कि डीजे सिर्फ चलेंगे, तो लोगों को जागरुक करने के लिए। इससे किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा।

ब्रम्हाकुमारी केंद्र में स्वतंत्रता दिवस पर नाट्य मंचन किया। इसके माध्यम से भारत माता के सपूत कोरोना योद्धा कोरोनावायरस को खत्म करते दिखाए गए हैं।

पीएचक्यू में निकला एक पॉजिटिव
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। जबकि यहां पर डीजीपी के आदेश पर मित्र योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। इसमें दो लोगों को आपस में मित्र बनाया गया है। किसी एक में भी कोरोना के संक्रमण दिखने पर दूसरा तत्काल अधिकारी को रिपोर्ट करता है। एमएलए रेस्ट हाउस में 1, कोहेफिजा में एक ही परिवार के चार लोग, प्रभुनगर ईदगाह हिल्स और बैरागढ़ में एक ही परिवार के 3-3, कटारा हिल्स में एक ही परिवार के दो, अरेरा कालोनी से 1, बैरसिया से 6 और हॉट स्पॉट इब्राहिमगंज से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दिन नए केस आए
17 अगस्त 130
16 अगस्त 117

15 अगस्त

153
14 अगस्त 150
13 अगस्त 90
12 अगस्त 86
11 अगस्त 107
10 अगस्त 117
09 अगस्त 101
08 अगस्त 152
07 अगस्त 150
06 अगस्त 141
05 अगस्त 142
04 अगस्त 162
03 अगस्त 108
02 अगस्त 142
01 अगस्त 168

0



Source link