Last Updated:
Diego Maradona’s Hand of God: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने आज ही के दिन फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल दागकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. इस मैच में माराडोना का एक गो…और पढ़ें
डिएगो माराडोना के 1986 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में किए गए पहले गोल को हैंड ऑफ गॉड के नाम से जाना जाता है. (AFP)
नई दिल्ली. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के लिए आज का दिन बेहद खास है. 36 साल पहले यानी 22 जून 1986 को डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. अर्जेंटीना की ओर से दोनों गोल माराडोना ने किया था. माराडोना के दोनों गोल काफी चर्चा में रहे. खासकर पहला गोल विवादित रहा.