दतिया में तीन ओवरलोड स्कूल बसें पकड़ी गईं: ट्रैफिक पुलिस ने 34 गाड़ियों पर चालान कर ₹16,900 समन वसूला – datia News

दतिया में तीन ओवरलोड स्कूल बसें पकड़ी गईं:  ट्रैफिक पुलिस ने 34 गाड़ियों पर चालान कर ₹16,900 समन वसूला – datia News


तिया में गुरुवार दोपहर झांसी चुंगी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल बसों, टैक्सी, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों की जांच की गई। ओवरलोड और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 34 चालान बनाए गए और ₹16,900 का

.

चेकिंग के दौरान कई स्कूल वाहन ऐसे मिले, जिनमें सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा था। कुछ में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। पुलिस ने ऐसे तीन वाहनों को जब्त कर थाने लाया और चालकों को हिदायतें देकर छोड़ा।

34 वाहनों पर चालान, टैक्सी और ई-रिक्शा भी शामिल अभियान में तीन स्कूल वाहन, 18 टैक्सी व ई-रिक्शा, आठ बाइक और अन्य पांच वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। कुल ₹16,900 का समन शुल्क वसूला गया। यातायात थाना प्रभारी सपना शर्मा ने बताया कि यह अभियान स्कूलों के दोबारा खुलने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन को लेकर चलाया गया। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

ई-रिक्शा का भी चालान काटा गया।

स्कूल संचालकों से की अपील थाना प्रभारी ने स्कूल प्रबंधन से अपील की कि वे अपने वाहनों की समय-समय पर जांच कराएं, तय क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाएं और सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें।



Source link