नई दिल्ली. 50 साल! हां, Honda की Gold Wing मोटरसाइकिल ने मोटरसाइकिलिंग की दुनिया में इतने साल पूरे कर लिए हैं, जो कॉन्टिनेंटल टूरर्स और ग्लोबट्रॉटर्स के लिए बनाई गई है. इस टूरर ने अपने जॉनर में एक मिसाल कायम की है और इसकी 50वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए, Honda ने इसका एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. आइए देखें इसमें क्या नया है.
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने एशियाई उपमहाद्वीप में 50वीं एनिवर्सरी Honda Gold Wing Tour लॉन्च की है. पिछले 50 वर्षों से, Honda Gold Wing ने लक्जरी टूरिंग मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपना नाम बनाया है और इसे इस जॉनर में एक स्टैंडर्ड माना जाता है.
50वीं एनिवर्सरी Honda Gold Wing Tour की कीमत ₹39.9 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह केवल एक रंग में उपलब्ध है, जिसे Bordeaux Red Metallic कहा जाता है. इस वाहन में केवल एक पावरट्रेन विकल्प है और यह 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे विशेष रूप से Bigwing Topline शोरूम्स के माध्यम से बेचा जाएगा. डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी.
स्पेशल Gold Wing बैज
50वीं एनिवर्सरी संस्करण को रेग्युलर टूर वर्जन से अलग करने के लिए, इसमें एक स्पेशल Gold Wing बैज है जिसमें ’50वीं एनिवर्सरी’ और ‘1975 से’ प्रिंटेड है. यह गर्व से Gold Wing नाम की समृद्ध विरासत और मोटरसाइकिलिंग की दुनिया में इसके महत्व को दर्शाता है. इस संस्करण में एक नया वेलकम स्क्रीन है जो “1975 से” पढ़ता है.
ये फीचर्स भी मौजूद
Honda Gold Wing Tour में सुरक्षा सुविधाओं में डुअल-चैनल ABS, थ्रॉटल-बाय-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स (टूर, स्पोर्ट, इकोन और रेन) और यहां तक कि एक एयरबैग भी शामिल हैं. आराम के लिए, इसमें हीटेड सीट्स और हीटेड ग्रिप्स, हवा से सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, कंफर्ट सीट्स और बहुत कुछ शामिल हैं.
1833cc फ्लैट 6-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 4V/cyl इंजन
इस वाहन को पावर देने वाला इंजन वही 1833cc फ्लैट 6-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 4V/cyl इंजन है जो लगभग 125 bhp की पीक पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 50वीं एनिवर्सरी Honda Gold Wing केवल DCT गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसे लंबी यात्राओं के दौरान सहज एक्सेलेरेशन और थकान रहित आराम के लिए इंजीनियर किया गया है.