शहडोल में दो घरों से 6 लाख की चोरी: नकदी समेत जेवर ले उड़े चोर; गोहपारू और बुढार थाना क्षेत्र में वारदात – Shahdol News

शहडोल में दो घरों से 6 लाख की चोरी:  नकदी समेत जेवर ले उड़े चोर; गोहपारू और बुढार थाना क्षेत्र में वारदात – Shahdol News


शहडोल में चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया है। गोहपारू थाना क्षेत्र के खनौधी गांव और बुढार थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में चोरी की वारदातें हुई हैं।

.

खनौधी गांव निवासी गजेंद्र श्रीवास्तव शहडोल में रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली।

पकरिया गांव में प्रेमिया यादव के घर में भी चोरी हुई। वह बहन के घर खाना खाने गई थीं। लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने घर से 30 हजार रुपए नकद और दो लाख रुपए के गहने चुरा लिए।

घर में रखे सामान काे चोरों ने बिखेरा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गोहपारू पुलिस गश्त नहीं करती। इससे चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने रेत माफिया के बेखौफ होने का भी आरोप लगाया है। हाल ही में वन विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते एक वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों चोरी के मामलों की जांच तेज कर दी है।



Source link