टीम इंडिया की 5 कमजोरी…इसे दूर किए बिना नहीं मिलेगी जीत, इंग्लैंड में हो सकता है बंटाधार

टीम इंडिया की 5 कमजोरी…इसे दूर किए बिना नहीं मिलेगी जीत, इंग्लैंड में हो सकता है बंटाधार


Indian Cricket Team Weaknesses in England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है. लीड्स के हेडिंग्ले में पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया 2002 से नहीं जीती है.  टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग में प्रवेश कर रही है. सभी की निगाहें इस सीरीज पर टिकी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने के बाद एक नई पीढ़ी बागडोर संभालने के लिए तैयार है. कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के ऊपर इंग्लैंड में टीम इंडिया के जोरदार प्रदर्शन की जिम्मेदारी है.

टीम इंडिया में क्या कमजोरी?

युवाओं से भरी भारतीय टीम के पास केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. टीम काफी मजबूत दिख रही है, लेकिन कुछ ऐसी कमजोरियां जो हैं इस सीरीज के दौरान भारी पड़ सकती है. हम टीम इंडिया की 5 कमजोरियों के बारे में यहां बता रहे हैं…

1. इंग्लिश परिस्थितियों में अनुभव की कमी

भारत के लिए सबसे चिंताजनक बात विदेशी टेस्ट अनुभव की कमी है. खासकर मौजूदा टीम के अधिकांश सदस्यों के पास इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है. इंग्लिश पिचों पर एक अलग क्षमता की मांग होती है. स्विंग का सामना करना और ड्यूक्स गेंद का सामना करना आसान नहीं होता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने के बाद इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों की कमी है जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो.

ये भी पढ़ें: ​Headingley Test Record: टॉस जीतकर गिल ने लिया ये फैसला तो भारत की जीत होगी पक्की! फैंस को हैरान कर देंगे ये रिकॉर्ड्स

2. जसप्रीत बुमराह की सीमित उपलब्धता

भारत के सबसे विश्वसनीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. चयनकर्ताओं ने पुष्टि की है कि वह अपने वर्कलोड को देखते हुए कुछ ही मैचों में खेल पाएंगे. प्रमुख मैचों के लिए बुमराह की अनुपस्थिति भारत की गेंदबाजी रणनीति को खराब कर सकती है. उनकी क्षमता के गेंदबाज को बीच सीरीज में बदलना शेष तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव डालेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

3. अनुभवहीन लीडरशिप जोड़ी

गौतम गंभीर और शुभमन गिल दोनों ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के दौरान काफी संघर्ष किया है. एक खिलाड़ी के रूप में गंभीर का रिकॉर्ड इंग्लैंड में अच्छा नहीं है और बतौर कोच उनका यह दूसरा ही विदेशी दौरा होगा. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, शुभमन गिल का इंग्लैंड में खराब रिकॉर्ड रहा है. वह छह पारियों में केवल 88 रन बनाए हैं. उनका औसत 14.66 है. इंग्लैंड में पहली बार के कोच-कप्तान की यह जोड़ी रणनीतिक गलतियों का कारण बन सकती है. अगर शुरुआती मैचों में रिजल्ट टीम इंडिया के पक्ष में नहीं जाता है दोनों पर दबाव बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया

4. केएल राहुल पर बल्लेबाजी में अधिक निर्भरता

भारतीय टीम शीर्ष क्रम पर केएल राहुल पर सबसे ज्यादा निर्भर है. अभी तक तीसरा क्रम तय नहीं हुआ है. राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. ऐसे में टॉप-3 में राहुल सबसे ज्यादा अनुभवी होंगे. उन्होंने हालिया कुछ सालों में निरंतरता दिखाई है, लेकिन इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उनके ऊपर काफी दबाव होगा. अगर वह जल्दी आउट होते हैं टीम मुश्किलों में फंस जाएगी.

5. बल्लेबाजी में तीसरा क्रम तय नहीं

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में टॉप-5 में तीसरा क्रम एक ऐसा है जो अभी तक नहीं है. राहुल और यशस्वी ओपनिंग करेंगे. कप्तान गिल चौथे और उपकप्तान ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर उतरेंगे. तीसरे क्रम के लिए अभी तक किसी का नाम तय नहीं है. यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अहम क्रम है. इस क्रम पर राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज खेल चुके हैं. मौजूदा टीम इंडिया में चार ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीसरे क्रम पर खेलने के दावेदार हैं. करुण नायर, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल का नाम चल रहा है. इनमें से नायर और सुदर्शन की चर्चा ज्यादा है. अब देखना है कि किसे इस महत्वपूर्ण क्रम पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है.



Source link