Last Updated:
Ghode ne Kiya Hamla: देवास जिले के बागली में पालतू घोड़े ने अपने मालिक समेत दो लोगों पर किया हमला. एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया, घोड़ा अब भी काबू में नहीं आया है.
पालतू घोड़े ने किया हमला
हाइलाइट्स
- देवास में पालतू घोड़े ने मालिक समेत दो पर हमला किया.
- घायल व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया, हालत गंभीर.
- घोड़ा अब भी काबू में नहीं, गांव में डर का माहौल.
वरूण हिमांशु राठौर: आमतौर पर वफादारी और सौम्यता के लिए पहचाने जाने वाले पालतू घोड़े ने देवास जिले के बागली क्षेत्र में भय का माहौल खड़ा कर दिया. कूपगांव रोड स्थित एक कृषि भूमि पर बंधे इस घोड़े ने अपने ही मालिक और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
घोड़े की आक्रामकता इस कदर थी कि उसने अपने मालिक जबरसिंह पिता केमता (65 वर्ष), निवासी कालीकोठी, को हाथ में काट लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घोड़ा पूरी तरह बेकाबू हो गया है और राह चलते लोगों को काटने के लिए दौड़ रहा है.
एक की हालत नाज़ुक, इंदौर रेफर
हमले में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बागली सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है. दूसरे घायल का इलाज बागली में ही जारी है.
घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं. घोड़ा अब तक पकड़ा नहीं जा सका है और उसके फिर से हमला करने की आशंका से गांव में डर का माहौल है. प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.