2 करोड़ की सीधी नई सब्जी मंडी, सुविधाएं शून्य
सीधी से तीन किलोमीटर दूर स्थित नई सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। दो करोड़ रुपए की लागत से बनी इस मंडी में एक महीने से कारोबार शुरू हुआ है। यहां न तो शौचालय की सुविधा है और न ही सब्जियों के भंडारण की व्यवस्था।
.
मंडी का स्थान सुनसान इलाके में होने से खरीदार कम आ रहे हैं। व्यापारी सूखेन्द्र गुप्ता के अनुसार, इस कारण उन्हें सब्जियां कम दाम में बेचनी पड़ रही हैं। शहर से मंडी तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। सीधा रास्ता तीन किलोमीटर का है, लेकिन वह अभी कच्चा है।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने बताया कि यह मंडी व्यापारियों के लंबे संघर्ष का नतीजा है। नगर पालिका ने तीन एकड़ जमीन पर मंडी का निर्माण कराया है। बारिश के मौसम में यहां समस्याएं और बढ़ने की आशंका है।
व्यापारी प्रशांत गुप्ता ने सड़क, शौचालय और भंडारण की उचित व्यवस्था की मांग की है। नगरपालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल के अनुसार, निर्धारित बजट में जितना काम हो सकता था, वह किया गया है। नई सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बजट की मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है।