रॉयल एनफील्ड ने लूट लिया बाजार, ग्राहकों में बाइक खरीदने की होड़, बंपर सेल

रॉयल एनफील्ड ने लूट लिया बाजार, ग्राहकों में बाइक खरीदने की होड़, बंपर सेल


Last Updated:

रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में 90,670 मोटरसाइकिलें बेचीं, जिसमें 19% की वृद्धि हुई. घरेलू बाजार में 80,799 यूनिट्स और विदेशों में 9,871 यूनिट्स बेचीं. कंपनी की टोटल सेल 9,08,879 यूनिट्स रही.

रॉयल एनफील्ड ने इस फाइनेंशियल इयर में जबरदस्त सेल दर्ज की.

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में 90,670 बाइक बेचीं.
  • घरेलू बाजार में 80,799 और विदेशों में 9,871 यूनिट्स बिकीं.
  • कंपनी की टोटल सेल 9,08,879 यूनिट्स रही.

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड इंडिया की सबसे लोकप्रिय बाइक बनाने वाली कंपनियों में से एक है. खासतौर पर युवाओं के बीच में. यंग बायर्स के बीच इस कंपनी का बहुत बड़ी कस्टमर बेस है. लंबे वक्त से इसे ग्राहकों का प्यार मिल रहा है. फरवरी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने बंपर सेल दर्ज की.रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90,670 मोटरसाइकिलें बेचीं, जिससे पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी हुई. इनमें 80,799 यूनिट्स डोमेस्टिक मार्केट में सेल हुईं, जबकि 9,871 बाइक यूनिट्स को विदेशों में भेज दिया गया, जिससे फरवरी 2024 की तुलना में एक्सपोर्ट में 23 प्रतिशत की ग्रोथ हुई.

इन आंकड़ों से जाहिर है कि देश और विदेश दोनों ही बाजारों में भी इस ब्रांड की बाइक्स की बढ़िया डिमांड बनी हुई है. बात करें कंपनी की ओवर ऑल परफॉर्मेंस की तो इस फाइनेंशियल इयर के लिए कंपनी की टोटल सेल अब 9,08,879 यूनिट्स है, जो पिछले साल इसी टाइम पीरियड के दौरान बेची गई 8,37,181 मोटरसाइकिलों से 9 प्रतिशत ज्यादा है. घरेलू बाजार में लगातार 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो 8,14,707 यूनिट्स तक पहुंच गया, जबकि निर्यात में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कुल 94,172 यूनिट्स तक पहुंच गया.

रॉयल एनफील्ड की ग्लोबल अपील इसकी 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी रेंज के मॉडल्स के साथ दुनिया भर में बढ़ रही है. ब्रांड के मोर्चे पर, रॉयल एनफील्ड ने कुछ महीने पहले EICMA शो में अपने ग्लोबल डेब्यू के बाद, ब्रांड की ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फ्लाइंग फ्ली (Royal Enfield Flying Flea) को पेश करके खूब सुर्खियां बटोरी थी.

ये एक रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो 1940 के दशक की फेमस फ्लाइंग फ़्ली से प्रेरित है. देखने में ये एक छोटी और फुर्तीला ईवी नजर आती है. RE ने गुरिल्ला 450 के लिए दो नए शेड्स भी पेश किए – डैश वेरिएंट के लिए पिक्स ब्रॉन्ज़ और पहले से ही लोकप्रिय स्मोक सिल्वर शेड्स शामिल हैं.

homeauto

रॉयल एनफील्ड ने लूट लिया बाजार, ग्राहकों में बाइक खरीदने की होड़, बंपर सेल



Source link