उमरिया जिला मुख्यालय के लालपुर क्षेत्र में बिजली की तार टूटकर सड़क पर गिर गई। तार की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गई।
.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मवेशी मालिक गोवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि सड़क पर टूटी तार से उनके दो गायों की मौत हुई है। गायों के पैर में बिजली का तार उलझ गया था। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। राठौड़ ने कहा कि सड़क पर अक्सर तार झूलती रहती है। इसकी शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं देते।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। सुरक्षा कारणों से लालपुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना से पहले भी कई बार बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है।