नर्मदापुरम में अतिक्रमण में रखे टप पर गिरी दीवार: मोबाइल सामग्री का नुकसान, बिना सूचना मिट्टी धकलने का हो रहा था काम – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में अतिक्रमण में रखे टप पर गिरी दीवार:  मोबाइल सामग्री का नुकसान, बिना सूचना मिट्टी धकलने का हो रहा था काम – narmadapuram (hoshangabad) News


एसएनजी स्कूल की बाउंड्रीवॉल का हिस्सा गिरने से टप दब गया।

नर्मदापुरम शहर की एसएनजी स्कूल परिसर में हो रहे भवन निर्माण के दौरान एक बाउंड्रीवाल का एक हिस्सा गिर गया। दीवार से सटकर अतिक्रमण में रखे एक मोबाइल सामग्री का टप दब गया। दुर्घटना में दुकानदार घायल हो गया। मोबाइल कवर, ग्लास बिखर गए। घटना शनिवार दोपहर क

.

दुर्घटना के बाद दुकानदार और भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार के बीच विवाद की स्थिति बन गई। कोतवाली थाना पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद ठेकेदार और दुकानदार दोनों पक्ष थाने पहुंचे।

एसएनजी स्कूल की बाउंड्रीवॉल से जिला सहकारी बैंक के पीछे तक बड़ी मात्रा में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा हुआ है। नगर पालिका के अतिक्रमण दल द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। एसएनजी स्कूल में भी नए भवन का निर्माण कुछ दिनों से जारी है।

दुकानदार बोला- ठेकेदार ने पहले नहीं बताया शनिवार को ठेकेदार द्वारा जेसीबी से मिट्टी बाउंड्री वॉल की ओर धकेली जा रही थी। इस बीच दीवार का एक हिस्सा बाहर की ओर टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में एक टप चपेट में आ गया। टप में रखे मोबाइल कवर/ग्लास जमीन पर आ गिरे। मोबाइल दुकानदार ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा काम करने के दौरान हटने की कोई हिदायत नहीं दी गई। वर्ना हम पहले से टप हटा लेते। पेटी कॉन्टैक्ट पर काम कर रहे करण माहेश्वरी ने बताया कि हमने सुबह ही सूचना दी थी। लेकिन किसी ने दुकान नहीं हटाई।



Source link