उमरिया में दो ट्रकों की टक्कर, चालक केबिन में फंसा: कृषि यंत्र से भरे ट्रक NH-43 पर पलटा, दूसरा चालक मौके से फरार – Umaria News

उमरिया में दो ट्रकों की टक्कर, चालक केबिन में फंसा:  कृषि यंत्र से भरे ट्रक NH-43 पर पलटा, दूसरा चालक मौके से फरार – Umaria News


उमरिया जिले में रविवार सुबह एनएच-43 पर भंगहा स्कूल के पास दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। वहीं दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए है। मौके पर पहुंची घायल को केबिन से निकालने का प्रयास कर रही है।

.

हाईवे पर टक्कर से पलटा ट्रक।

घटना सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में हुई। ट्रकों में से एक का नंबर CG04 QG 6505 है, जो शहडोल की तरफ से आ रहा था। वहीं दूसरा ट्रक MP15 G 2970 कटनी की तरफ जा रहा था। कृषि यंत्रों से लदे ट्रक का चालक टक्कर के बाद केबिन में फंस गया। दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने फंसे हुए चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फंसे हुए चालक को निकालने के प्रयास में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

कृषि यंत्र हाईवे पर फैले।

कृषि यंत्र हाईवे पर फैले।

ट्रक जिसका ड्राइवर फरार है।

ट्रक जिसका ड्राइवर फरार है।

घायल हुए चालक का ट्रक।

घायल हुए चालक का ट्रक।



Source link