27 जून को उज्जैन में निकलेगी भव्य रथ यात्रा! घर बैठे ऐसे पाएं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद; जानें तारीख और रूट

27 जून को उज्जैन में निकलेगी भव्य रथ यात्रा! घर बैठे ऐसे पाएं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद; जानें तारीख और रूट


Last Updated:

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून को निकलेगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अक्षय तृतीया से रथों का निर्माण शुरू हुआ था. अगर किसी कारण वर्ष ना जा पाएं.

हाइलाइट्स

  • जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून को उज्जैन में निकलेगी.
  • रथ यात्रा मंडी चौराहा से शुरू होकर इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी.
  • घर बैठे पूजा-अर्चना कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें.

उज्जैन. हिंदू धर्म में हर तिथि हर वार का महत्व होता है. आषाढ़ माह में भी कई प्रमुख पर्व और त्यौहार होते हैं, जिनमें से एक है जगन्नाथ पर्व के रूप मे मनाया जाता है. भगवान जगन्नाथ को भगवान कृष्ण का ही रूप माना जाता है. इस पर्व के दौरान देश के कई हिस्सों में, विशेषकर उड़ीसा के पुरी में रथ यात्रा निकाली जाती है. महाकाल की नगरी मे भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. माना जाता है कि इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करते हैं.

मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होने वाले व्यक्तिों का भाग्य चमक जाता है. अगर किसी कारण वश कोई श्रद्धांलु इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाए. उसका भी उचित विधान है. आइए जानते हैं, उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से की घर भैठे रथ यात्रा का पुण लाभ कैसे प्राप्त करें.

महाकाल की नगरी में कब निकलेगी रथ यात्रा
जगन्नाथ रथ उत्सव आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया से शुक्ल एकादशी तक मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के स्नान पूर्णिमा में शामिल होने से सारे पाप धुल जाते हैं. स्नान से बीमार हुए भगवान इलाज के बाद ठीक होते हैं और भाई बहन के साथ मौसी के घर जाते हैं. भगवान की इसी यात्रा को जगन्नाथ रथयात्रा कहा जाता है. रथयात्रा 27 जून को दोपहर 2 बजे मंडी चौराहा से शुरू होंगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी

घर बैठे कैसे लें रथ यात्रा का लाभ 
मान्यता है कि भगवान की इस पवित्र यात्रा में शामिल होना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है,लेकिन अगर आप जाने में असमर्थ हैं, तो घर बैठे ही भगवान जगन्नाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. 27 जून को सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें, भगवान जगन्नाथ की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें. सफेद वस्त्र पहनकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करें और खिचड़ी, गुड़ और फल का भोग अवश्य लगाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

उज्जैन में निकलेगी भव्य रथ यात्रा! घर बैठे ऐसे पाएं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद



Source link