मऊगंज जिले के रौसरा गांव में रविवार को करंट लगने से पांच गाय की मौत हो गई।
.
गांववालों के मुताबिक, खेत में जब मवेशी चर रहे थे, तभी बिजली का तार टूटकर गिर गया। बारिश होने से कुछ ही देर में करंट फैल गया। इसकी चपेट में मवेशी आ गए।
बताया जा रहा है कि बिजली का खंभा कई महीनों से झुका हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी कार्यालय में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। खंभा लचक जाने से बिजली के तार खेतों में गिर गए।
घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के अधिकारियों ने आपातकालीन रूप से बिजली सप्लाई बंद कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विभाग को मौखिक और लिखित दोनों तरह से सूचनाएं दी थीं।
ग्रामीण अब विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिया जाए।

