नई दिल्ली. लिटन दास और बाएं हाथ के ओपनर नईम शेख को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की वनडे टीम में वापस बुलाया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को यह घोषणा की. यह वनडे सीरीज 2 जुलाई से 8 जुलाई तक होगी, जिसमें पहले दो मैच कोलंबो में और अंतिम वनडे पल्लेकेले में खेला जाएगा. नईम लगभग दो साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं.
नईम ने मार्च 2020 में सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, ने आठ वनडे मैच खेले हैं और 95 रन बनाए हैं. लिटन की वापसी के बारे में अशरफ ने कहा, “लिटन दास खराब दौर में थे, लेकिन समय सबसे अच्छा उपचारक है. वह टी20 कप्तान हैं, इसलिए हम उन्हें अगले टी20 विश्व कप तक विचार कर सकते हैं. अगर किसी को फॉर्म में वापस आना है, तो सबसे अच्छा है कि वह लंबे समय तक मैदान में रहे. हमें लगता है कि लिटन अपनी वनडे फॉर्म को टी20 में भी ले जा सकते हैं.”
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, जाकेर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्किन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद