Last Updated:
Rishabh Pant 2nd wicketkeeper to score twin centuries in test: ऋषभ पंत एक टेस्ट मैच की दो पारी में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. ऐसा करने वाले वो जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद अब दुनिया क…और पढ़ें
ऋषभ पंत टेस्ट की दोनों पारी में शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज
नई दिल्ली. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले, लीड्स में चल रहे टेस्ट मैच में अपना दूसरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. पंत एक टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं भारत की तरफ से ये कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने. भारत के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी इस रिकॉर्ड के आस पास नजर नहीं आते.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऋषभ पंत ने धमाका कर दिया. लीड्स में पहली पारी में शतक जमाने के बाद दूसरी पारी में भी सेंचुरी ठोक डाली. मेजबान टीम के गेंदबाज उनको लगातार आउट करने की कोशिश करते रहे लेकिन पंत ने इतिहास रच दिया. अब तक किसी भी भारतीय विकेटकीपर ने ऐसा गजब का खेल नहीं दिखाया था. पहली पारी में 134 रन और दूसरी में पंत ने 118 रन बनाकर वो कमाल कर दिया जो महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं कर पाए थे.
𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐰𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭-𝐤𝐞𝐞𝐩𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐬𝐦𝐚𝐬𝐡 𝐭𝐰𝐢𝐧 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐚 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡! 🙌🏻