क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) भोपाल के निर्देश पर स्कूली वाहनों की जांच के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग ने सोमवार को सख्त कार्रवाई करते हुए रायसेन रोड स्थित सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की दो बसों को जब्त कर लिया। जांच में पाया गया क
.
इससे पहले पिछले दस दिनों के भीतर परिवहन विभाग ने 12 और स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनके पास न तो वैध परमिट थे और न ही फिटनेस सर्टिफिकेट।
आरटीओ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि स्कूली वाहनों की फिटनेस, परमिट और बीमा जैसे दस्तावेजों की अनदेखी बच्चों की जान के साथ गंभीर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि विभाग इस तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आगे भी इसी तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा, यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो अगली बार और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।