पति बोला- पत्नी और सास ने गुंडों से हमला करवाया: विदिशा एसपी से शिकायत की; बोला- पत्नी 6 महीने से मायके में रह रही – Vidisha News

पति बोला- पत्नी और सास ने गुंडों से हमला करवाया:  विदिशा एसपी से शिकायत की; बोला- पत्नी 6 महीने से मायके में रह रही – Vidisha News



विदिशा के दुर्जनपुरा निवासी दशरथ केवट ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी पत्नी हेमलता केवट और सास हारा बाई पर हमले की साजिश का आरोप लगाया है।

.

घटना 8 मई 2025 की है। दशरथ बासौदा में एक शादी समारोह में गए थे। उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर घर बुलाया। वहां पहुंचने पर ओमकार विश्वकर्मा, अंकित केवट और अन्य युवकों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

दशरथ ने बासौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शादी को हो चुके सात साल दशरथ की शादी को सात साल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि- पत्नी पिछले छह महीने से बच्चे के साथ मायके में रह रही है। वह पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जब भी वह पत्नी को वापस लाने जाते हैं, उनका अपमान किया जाता है।

पीड़ित ने एसपी कार्यालय में दिए आवेदन में अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है।



Source link