भोपाल के कॉलेज छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग मामले में फरार आरोपी अबरार को पुलिस ने इटारसी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अबरार को 20 जून को इटारसी के पास एक होटल से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे 21 जून को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि अबरार लंबे समय से फरार था और पश्चिम बंगाल के एक शहर में रहकर एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। 27 अप्रैल को भोपाल पुलिस की टीम जब उसके कॉलेज हॉस्टल में दबिश देने पहुंची थी, उससे पहले ही उसे भनक लग गई और वह वहां से फरार हो गया था।
फरार आरोपी अबरार को पुलिस ने इटारसी से गिरफ्तार कर लिया है।
अबरार था नबील का रूम पार्टनर इस मामले में अब तक छह आरोपी सामने आ चुके हैं, फरहान, अली, नबील, साहिल, साद, अबरार और हामिद (जिसने बाद में सुसाइड कर लिया)। गैंग का सरगना फरहान ही था, जो सभी आरोपियों का कॉलेज सीनियर था। पुलिस के अनुसार, फरहान ने ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का तरीका सिखाया और सभी को छात्राओं को जाल में फंसाने के लिए उकसाया।
अबरार की भूमिका को लेकर खुलासा हुआ है कि वह नबील का रूम पार्टनर था। दोनों एक साथ अशोका गार्डन इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। जांच में सामने आया था कि योजनाबद्ध तरीके से छात्राओं को इसी कमरे में बुलाया जाता था। यहां गांजा पिलाकर उन्हें बेहोशी की हालत में रेप किया जाता था। इसके बाद वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।


ये खबर भी पढ़ें…
भोपाल रेप-ब्लैकमेलिंग के मास्टरमाइंड का एक और खुलासा भोपाल के छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग के मास्टर माइंड फरहान खान के फंडिंग कनेक्शन की जांच के दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी कब्जे की जमीन पर अवैध सर्विस स्टेशन और चाय नाश्ते की दुकान का संचालन कराता था।
इन दोनों दुकानों से उसे तीन-चार हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से कमाई होती थी। प्रभात चौराहे से जेके रोड जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर उसने चार साल से अधिक समय तक दो दुकानों का संचालन किया। पढ़ें पूरी खबर