ग्वालियर में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग: ₹2 लाख की कैश और खाने-पीने का सामान जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका – Gwalior News

ग्वालियर में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग:  ₹2 लाख की कैश और खाने-पीने का सामान जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका – Gwalior News



ग्वालियर के माधौगंज इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय दुकान में कई घरेलू गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। अगर सिलेंडर आग पकड़ लेते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि मिठाई

.

इस आग में दुकान के गल्ले में रखी दो लाख रुपए की नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

₹2 लाख की कैश और खाने-पीने का सामान जलकर खाक

माधौगंज इलाके में रहने वाले मोहन सिंह के घर के नीचे एक मिठाई की दुकान है, जिसे नत्था सिंह तोमर चलाते हैं। हर रोज की तरह बीती रात भी नत्था सिंह तोमर दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे, जबकि मोहन सिंह दुकान की ऊपरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात अचानक मिठाई की दुकान में आग लग गई। दुकान से उठती आग की लपटें देखकर उनके पड़ोसी ने उन्हें इसकी सूचना दी।

देखते ही देखते आग इतनी भड़क गई कि दुकान के गल्ले में रखी दो लाख रुपए की कैश और खाने-पीने का सामान सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पड़ोस में रहने वाले अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक अधिकांश सामान जल चुका था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पानी की बौछार कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



Source link