जिले में खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं। सागर शहर, कृषि उपज मंडी खुरई रोड के आसपास की दुकानों में भी गड़बड़ी है, लेकिन जांच ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर ही हो रही है। कृषि उप संचालक राजेश त्रिपाठी ने केसली की दुकान
.
अनुविभागीय अधिकारी केसली के निर्देश पर नायब तहसीलदार सहजपुर प्रेमनारायण सिंह, चेतन मुजाल्दे एवं एसएडीओ केसली के साथ मां जगतारण कृषि सेवा केंद्र केसली का निरीक्षण किया गया। जिसमें गंभीर अनियमितताएं मिलीं। दुकान में एक्सपायरी दवाएं भी मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया। बिल बाउचर में अनियमितता होने से उसे जब्त कर दुकान को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी केसली ने बताया को दुकान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में इस समय खाद, बीज व कीटनाशक की बिक्री चल रही है। दुकानों पर अमानक स्तर की दवाएं व खाद-बीज की शिकायतें मिल रही हैं।