पन्ना में केंद्रीय विद्यालय के समीप एक सड़क हादसा हुआ। मंगलवार रात करीब 3 बजे पुरषोत्तमपुर सहिदन निवासी दीपक अहिरवार (34) अपने दोस्त अखिलेश गुप्ता के साथ बाइक से जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक एक बैल से टकरा गई।
.
हादसे में बैल का सींग दीपक के सीने में घुस गया। अखिलेश ने दीपक को बैल के सींग से निकाला और परिजनों को सूचना दी। घायल दीपक को जिला अस्पताल पन्ना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे साथी अखिलेश को मामूली चोटें आईं।
दीपक लकड़ी फर्नीचर का मिस्त्री था और उसके दो साल का बेटा है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के समय दोनों युवक सतना जिले के ग्राम बड़रिया से वापस लौट रहे थे।