Last Updated:
वेदिका फाउंडेशन द्वारा दो तरह से काम किया जाता है, जिसमें एक तो सही मार्गदर्शन दिया जाता है. साथ ही वॉलेंटियर उपलब्ध कराते हैं और सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हैं.
सागर: जन्मजात हृदय रोगी बच्चों के नि:शुल्क इलाज कराने और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने सागर के समाजसेवी अभिषेक भार्गव और उनकी पत्नी शिल्पी भार्गव ने वेदिका फाउंडेशन की नींव रखी. ये फाउंडेशन उन बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समर्पित है, जिन्हें जन्मजात हृदय की गंभीर बीमारियां हैं और आर्थिक तंगी और जानकारी के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. इसमें दो तरह से काम किया जाता है, जिसमें एक तो सही मार्गदर्शन दिया जाता है. साथ ही हम वॉलेंटियर उपलब्ध कराते हैं और दूसरा सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हैं. साथ ही जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता उनके इलाज का खर्चा अभिषेक और उनकी पत्नी शिल्पी मिलकर उठाते हैं.
पीड़ित बच्चों को मिल रहा नि:शुल्क इलाज
हेल्पलाइन नंबर जारी किया
इस फाउंडेशन का नाम शिल्पी भार्गव ने अपनी बिटिया के नाम पर रखा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने स्तर पर ऐसे बच्चों को चिन्हित करके हमसे संपर्क करके उन बच्चों का सहयोग कर सकता है. हेल्पलाइन नंबर 9407438582 पर संपर्क किया जा सकता है. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें.