Last Updated:
बेन स्टोक्स ने भारत को हराने के बाद पहला बयान दिया है. वह हेडिंग्ले टेस्ट में 5 विकेट से जीत से बेहद गदगद हैं. उन्होंने बेन डकेट और जैक क्राउली की शानदार बल्लेबाजी की जमकर सराहना की. साथ ही तेज गेंदबाज जोश टंग …और पढ़ें
बेन स्टोक्स पहला टेस्ट जीतकर गदगद हैं.
नई दिल्ली. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भारत के 371 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. मेजबानों ने भारत को आखिरी दिन आखरी सेशन में हरा दिया.जीत के बाद स्टोक्स ने पहला बयान दिया है.उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली को जीत का श्रेय दिया जिन्होंने क्रमश: 149 और 65 रन बनाए. उन्होंने कहा ,‘भारत ने पहले सेशन में शानदार खेल दिखाया. इंग्लैंड में चौथी पारी में खेलना आसान नहीं है लेकिन जैक और बेन ने शानदार साझेदारी करके जीत की नींव रखी.’
बेन स्टोक्स ने तेज गेंदबाज जोश टंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जोश टंग के स्पेल्स ने मैच का रुख बदल दिया.बकौल स्टोक्स, ‘यह हमारे रवैये और मेहनत का नतीजा था कि हमने भारत के आखिर में टॉप ऑर्डर के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी समेट पाए. बड़े लक्ष्य का पीछा करने से आत्मविश्वास मिलता है. हालांकि ऐसा हर बार नहीं होगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें