‘मुझे पूरा शक, मेरे भाई का मर्डर हुआ…’ पत्नी से मिलने गए पति की संदिग्ध मौत

‘मुझे पूरा शक, मेरे भाई का मर्डर हुआ…’ पत्नी से मिलने गए पति की संदिग्ध मौत


Last Updated:

Katni News: ससुराल वालों ने कहा कि सुरेंद्र रात 2:20 बजे उनके घर पहुंचा. उसने खाना खाया. खाना खाने के 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने से हुई है.

रिपोर्ट- नारायण गुप्ता, कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला समाने आया है. घटना कुठला थाना क्षेत्र के घंघरी-कलां ग्राम की है, जहां पत्नी से मिलने कटनी पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का नाम सुरेंद्र सिंह है, जो सतना जिले के ग्राम बूढ़ा ग्राम से बस में सवार होकर कटनी स्थित अपने ससुराल पहुंचा था. इसी साल पांच मई को सुरेंद्र की कटनी के घंघरी-कलां में शादी हुई थी. वह घर से बोलकर निकला था कि पत्नी से मिलने जा रहा है और एक हफ्ते बाद लौटेगा. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का शक जताया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सिंह मंगलवार देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर ससुराल पहुंचा और खाना खाया. फिर 20 मिनट बाद उसकी मौत होने की सूचना ससुराल वालों ने उसके परिजनों को दी. उनका कहना है कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने से हो गई. वे लोग सुरेंद्र के शव को जिला अस्पताल में छोड़कर घर चले गए. बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता सहित पूरा परिवार कटनी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का शक जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. कुठला पुलिस ने शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम करवाया है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके.

‘मुझे पूरा शक है कि उसका मर्डर हुआ है’
मृतक के बड़े भाई नरेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरे भाई को वहां फोन करके बुलाया गया. भाई बोला कि मैं एक हफ्ते बाद वहां से आऊंगा. वो हमारे गांव से करीब रात 8 बजे चला था. सतना से कटनी गया था. वो लोग बोले कि मेरा भाई रात 2:20 बजे पहुंचा. खाना खाया और खाना खाने के 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई. मुझे फोन किया और बताया कि उसे करंट लग गया है. फिर बोले कि वह हार मान लिया है. मुझे पूरा शक है कि उसका मर्डर हुआ है. गला घोंटकर मारा गया है. दो-तीन लोगों ने मिलकर मारा है. उसकी शादी को एक महीना 20 दिन हुआ था. पांच मई को उसकी बारात गई थी. मैं चाहता हूं कि सच सामने आए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले.’

homemadhya-pradesh

‘मुझे पूरा शक, मेरे भाई का मर्डर हुआ…’ पत्नी से मिलने गए पति की संदिग्ध मौत



Source link