गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले भाई बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से मिले।
अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के मूडरा बरवाह गांव में एक युवक को गंदगी खिलाने का आरोप है। पीड़ित गजराज लोधी बुधवार को बड़े भाई रघुराज लोधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिला। दोनों भाइयों ने पटवारी को आपबीती सुनाई। आरोप लगाया क
.
जीतू पटवारी ने पूरा मामला समझकर उनके सामने ही कलेक्टर को फोन लगाया। कहा कि यह मामला राहुल गांधी तक पहुंच गया है। अगर 8 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्वयं मौके पर पहुंचेंगे और किसी अनहोनी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जीतू पटवारी ने इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और ट्विट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
पीड़ित अपने भाई के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से मिला।

जीतू पटवारी को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
आरोप- मोटरसाइकिल सरपंच ने रख ली गजराज लोधी का आरोप है कि राशन पर्ची को लेकर विवाद के बाद उसके भाई की मोटरसाइकिल गांव के सरपंच ने रख ली थी। जब वह बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने उसके साथ मारपीट की और उसे गंदगी खिलाई।
पुलिस पर रिपोर्ट न लिखने का आरोप गजराज का कहना है कि उसने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और थाने से भगा दिया गया। गांव के ही कुछ भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं, जिनमें नावनी के सरपंच रविंद्र लोधी और खासखेड़ा के राजेश लोधी शामिल हैं।
पीड़ित का कहना है कि बंदूक दिखाकर धमकाया गया और दबाव में वीडियो बनवाया गया। उसे डर के कारण उसने घटना से इनकार किया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर से बात की।
कलेक्टर को कहा- मामला राहुल गांधी तक पहुंचा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने युवकों के सामने ही अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह को फोन कर मामले पर बात की। कलेक्टर ने बताया कि सरपंच और पीड़ित के बीच आपसी लेन-देन का मामला था और युवक खुद पलट गया था।
इस पर पटवारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गंदगी खिलाना कितना बड़ा अपराध है, आप इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 8 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्वयं मौके पर पहुंचेंगे और किसी अनहोनी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पटवारी ने यह भी बताया कि यह मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंच चुका है, जिन्होंने उनसे इस विषय पर जवाब मांगा है।

7 दिन पहले युवक ने प्रशासन से इसकी शिकायत की थी।
जात-पात का नहीं, इंसानियत का सवाल पटवारी ने स्पष्ट किया कि यह मामला किसी जाति या धर्म से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह एक इंसानियत का मुद्दा है। गरीब होना कोई अपराध नहीं है और जिसने भी यह कृत्य किया है, वह अपराधी है। जीतू पटवारी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर किया और भाजपा को घेरा। जिसमें उन्होंने लिखा कि जो लोग ऐसा कृत कर रहे हैं वह भाजपा विधायक के करीबी हैं।

जीतू पटवारी ने पीएमओ, डीजीपी, मुख्यमंत्री, भाजपा को टैग करते हुए लिखा।
कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश इससे पहले, 10 जून को गजराज के भाई रघुराज ने अपनी मां के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी। युवक ने आत्मदाह का प्रयास भी किया था, लेकिन तहसीलदार रोहित रघुवंशी और एक पुलिसकर्मी ने समय रहते उसे रोक लिया।
शिकायत के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें गजराज ने कहा कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, बाद में उसने खुद बयान दिया कि यह वीडियो दबाव में बनवाया गया था। 17 जून को प्रशासन को एक बार फिर से सभी लोगों ने ज्ञापन दिया था।
इसके बाद वह घर नहीं गये थे, रात भर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी रुके थे। 18 जून को लोधी समाज के लोगों ने एकत्र होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।