Kamal Nath | Former Chief Minister Kamal Nath Will Be Leader Of Opposition In Madhya Pradesh Assembly | कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष; कांग्रेस ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा

Kamal Nath | Former Chief Minister Kamal Nath Will Be Leader Of Opposition In Madhya Pradesh Assembly | कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष; कांग्रेस ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Kamal Nath | Former Chief Minister Kamal Nath Will Be Leader Of Opposition In Madhya Pradesh Assembly

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला किया है, इस संबंध में विधानसभा को पत्र भेज दिया गया है। – फाइल फोटो

  • प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की, प्रोटोकाल दिए जाने का आदेश जारी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। पिछले छह महीने से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि कर दी है। प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष के बतौर प्रोटोकाल दिए जाने का भी आदेश जारी कर दिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है।

बता दें कि अब तक नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रेस में थे, जिनमें विधायक गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति और केपी सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे, लेकिन इनमें से किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ को ही नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने के संकेत दे दिए थे। अब प्रदेश कांग्रेस की द्वारा विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में पत्र भेज दिया है, जिसमें कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व देने की जानकारी दी गई है। जिसकी पुष्टि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने की है।

0



Source link