शिवपुरी के विजयपुर गांव में एक साल पुराने हत्या के मामले में नया विवाद सामने आया है। बुधवार दोपहर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें फायरिंग का भी आरोप है। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
.
ये विवाद पिछले साल 29 मई की घटना से जुड़ा है। तब ओमप्रकाश लोधी और सुरेंद्र लोधी ने मुसाब लोधी के परिवार पर हमला किया था। इस हमले में छोटेलाल लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में ग्वालियर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। आरोपी ओमप्रकाश लोधी और अन्य को जेल भेजा गया था और तब से उनका परिवार गांव छोड़कर चला गया था।
महिलाओं पर किया हमला बुधवार को हुई घटना में ओमप्रकाश लोधी के परिवार की कुछ महिलाएं अपने घर से सामान लेने गांव आई थीं। इसी दौरान मुसाब लोधी के परिवार ने इन महिलाओं और उनके साथ आए युवकों पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हमलावरों ने धक्का-मुक्की और अभद्रता की। भौंती टीआई मनोज राजपूत और खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। बाद में आरोपी फरार हो गए।
हमलावरों ने पुलिस के साथ भी की धक्का-मुक्की पुलिस ने रामेश्वर लोधी की शिकायत पर मुसाब लोधी, विशाल लोधी, वीकेश लोधी, घनश्याम लोधी, सरोज लोधी, भारती लोधी, किरण लोधी सहित 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना का वीडियो भी बनाया है और आरोपियों की तलाश जारी है।