जोबट में नाला पार करते समय मां-बेटे बहे: ग्रामीणों ने महिला को बचाया, 4 साल के बच्चे की तलाश जारी – alirajpur News

जोबट में नाला पार करते समय मां-बेटे बहे:  ग्रामीणों ने महिला को बचाया, 4 साल के बच्चे की तलाश जारी – alirajpur News


आलीराजपुर जिले के जोबट में बुधवार शाम करीब 5 बजे बारिश के दौरान नाला पार करते समय मां-बेटा बह गए। घटना गुंजारी ग्राम पंचायत के पटेल फलिया में हुई। स्थानीय लोगों ने महिला को बचा लिया। बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।

.

भारत बघेल की पत्नी अपने बेटे के साथ खेत से घर लौट रही थीं। भारी बारिश के कारण नाला पार करते समय दोनों के पैर फिसल गए। तेज बहाव में दोनों बह गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जोबट पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 22 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।



Source link