रीवा में गुरुवार को दिनभर की उमस और गर्मी के बाद शाम को तेज बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली। शाम 7:30 बजे बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 8 दिन तक रीवा और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना
.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक रीवा में 70 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस बार मानसून समय से पहले पहुंचा, जिससे शहर के साथ जवा, सिरमौर, त्योंथर, मनगवां, बैकुंठपुर और सोहागी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है।
दिनभर रहा उमस और बादलों का खेल गुरुवार को सुबह से ही गर्मी और उमस का असर रहा। दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही लेकिन बारिश नहीं हुई। शाम को मौसम अचानक बदला और तेज बौछारें शुरू हो गईं।
अधिकतम तापमान: 33.3 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25.3 डिग्री सेल्सियस
हवा की रफ्तार: 12 किमी प्रति घंटा
खरीफ फसलों के लिए बारिश फायदेमंद: कृषि वैज्ञानिक कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि “खरीफ फसलों के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी। हालांकि सब्जी की फसलों को नुकसान हो सकता है, इसलिए किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है। खासतौर पर जलभराव से फसल को बचाएं।”
अगले कुछ दिन सतर्कता जरूरी मौसम विभाग ने तेज बारिश, झोंकेदार हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई है। नागरिकों से असुरक्षित इलाकों से दूर रहने और बिजली चमकते समय मोबाइल या धातु का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।