रतलाम22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कोविड 19 की गाइडलाइन के बीच समाजजनों ने पर्व मनाया
- घरों पर जन्मवाचन सुना, पर्युषण पर्व पर सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए
भगवान महावीर का जन्म वाचन उत्सव बुधवार को मनाया गया। घरों पर समाजजनों ने ऑनलाइन आचार्यश्री विजय रत्नासुंदर सुरेश्वर जी महाराज साहब के मुखारविंद से घर पर ही जन्मवाचन सुना और बधाई दी। गीता मंदिर रोड पर महेंद्र कटारिया के निवास पर समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया।
पर्युषण पर्व घर पर ही मनाया- जैन धर्मावलंबियों का पर्वधीराज पर्युषण पर्व चल रहा है। कोरोना महामारी के चलते जैन समाजजन घर पर यह त्योहार मना रहे हैं। पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन डालूमोदी बाजार स्थित लुनिया निवास पर परमात्मा महावीर जी का जन्म वाचन किया गया। विजय कुमार लुनिया, अजीत कुमार लुनिया पुष्प लता लुनिया, उषा लुनिया सहित परिजन मौजूद थे।
14 सपनों को सिर पर उठाया- 14 सपनों को सिर पर उठाकर गली, मोहल्लों से होते हुए धर्मालुजन घर पहुंचे। तेजा नगर क्षेत्र में जन्मवाचन के पर भंवरलाल भंडारी, शैलेन्द्र मांडोत, संजय भंडारी, पारस छाजेड़, प्रमोद वोरा, हेमंत मांडोत आदि मौजूद रहे।
कोरोना नियमों का पालन कर मनाया जन्मवाचन
पिपलौदा: पर्युषण के पांचवें दिन सकल जैन श्री संघ ने महावीर स्वामी का जन्मवाचन महोत्सव मनाया। पक्षाल पूजा, केशर पूजा व स्नात्र पूजा की गई। भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन वाटिका उपाध्यक्ष शिखर बोहरा ने किया। श्री संघ ने मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई। सभी ने भगवान को पालना झुलाया। श्री संघ अध्यक्ष बाबूलाल धींग, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, नवयुवक अध्यक्ष महेश बोहरा, ऋषभ धींग, वाटिका ट्रस्टी मुकेश रॉयल, संजय बोहरा, मनीष जैन, नीलेश नांदेचा, नवयुवक परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल जैन, राकेश जैन, तरुण परिषद राष्ट्रीय महामंत्री हर्ष कटारिया, हिमांशु पटवा, सौरभ जैन मौजूद रहे।
0