डिंडौरी के मिंगडी गांव में जमीन से चक्की जैसी आवाज: प्रोफेसर बोले- पहली बारिश में जब पानी दरारों में जाता है तो गैस बनने से ऐसी आवाज होती है – Dindori News

डिंडौरी के मिंगडी गांव में जमीन से चक्की जैसी आवाज:  प्रोफेसर बोले- पहली बारिश में जब पानी दरारों में जाता है तो गैस बनने से ऐसी आवाज होती है – Dindori News


भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. जगत राम झरिया।

डिंडौरी जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित मिंगडी गांव में शुक्रवार सुबह से भूगर्भीय हलचल से ग्रामीण चिंतित हैं। गांव के एक खेत में स्थित गड्ढे से रात 3 बजे से लगातार चक्की चलने जैसी आवाज आ रही है।

.

ग्रामीण मनोज कुमार धार्वे ने बताया कि इस तरह की घटना गांव में पहली बार हुई है। आवाज वाली जगह पर बेशरम की झाड़ियां हैं। स्थानीय लोगों ने वहां कोई छेद या अन्य कारण खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

चंद्र विजय कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. जगत राम झरिया ने इस घटना का वैज्ञानिक कारण बताया। उनके अनुसार, यह क्षेत्र काली मिट्टी वाला है। पहली बारिश के कारण जब पानी जमीन की दरारों में जाता है तो गैस बनने से चक्रवाती आवाज उत्पन्न होती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह प्रक्रिया कुछ समय बाद खुद ही समाप्त हो जाएगी।

आसपास के गांवों से भी लोग यह अजीब आवाज सुनने पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासियों में इस अनोखी घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं।



Source link