तीन दोस्तों ने मिलकर की थी बीड़ी ब्रांच में चोरी: दूसरी मंजिल के खप्पर उखाड़कर 2.90 लाख चुराए, सुबह-शाम होटल में खाना खाते थे – Sagar News

तीन दोस्तों ने मिलकर की थी बीड़ी ब्रांच में चोरी:  दूसरी मंजिल के खप्पर उखाड़कर 2.90 लाख चुराए, सुबह-शाम होटल में खाना खाते थे – Sagar News


बीड़ी ब्रांच के खप्पर उखाड़कर चोर घुसे थे।

सागर के देवरी में कौशल किशोर वार्ड में स्थित बीड़ी ब्रांच में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार किया। वारदात में शामिल अपने दो साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी ने अपने द

.

पुलिस के अनुसार, 4 मई को कौशल किशोर वार्ड स्थित कन्हैया लाल बीड़ी ब्रांच में चोरों ने सेंध लगाई। चोर अलमारी में रखे 2.90 लाख रुपए लेकर भागे। वारदात सामने आते ही मुनीम कीरत कोष्टी ने थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

चोरी के मामले में पुलिस ने अपचारी बालक को पकड़ा।

80 हजार रुपए जब्त किए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान संदिग्ध का नाम सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने कौशल किशोर वार्ड में रहने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया। उसने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ बीड़ी ब्रांच गया और चोरी की थी।

वारदात में चुराए रुपए आपस में बांट लिए थे। प्रत्येक के हिस्से में 95 हजार रुपए आए थे। चोरी करने के बाद आरोपी रोजाना सुबह और शाम का खाना होटल में खा रहा था। कार्रवाई में पुलिस ने उसके पास से 80 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। शेष रुपए उसने खर्च कर दिए।

नाबालिग को किशोर न्यायालय में किया पेश देवरी थाना प्रभारी मीनेष भदौरिया ने बताया कि चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से नकद जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी की आधार कार्ड में उम्र 18 साल है। लेकिन अंकसूची में 18 साल से कम है। ऐसे में शुक्रवार को किशोर न्यायालय में बाल अपचारी को पेश किया गया है। मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link