Ground Report: 10 मिनट मौत से जूझा…अकेले रहता था अमित, बारिश में धर धराकर गिरा जर्जर मकान

Ground Report: 10 मिनट मौत से जूझा…अकेले रहता था अमित, बारिश में धर धराकर गिरा जर्जर मकान


Last Updated:

Bhopal News: मानसून की शुरुआत में ही राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में 60 साल पुरानी बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसे में 32 साल के मानसिक बीमार व्यक्ति शिकार बन गया. जिसके बाद भोपाल प्रशासन की नींद टूटी है और…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • भोपाल में जर्जर मकान गिरने से 32 वर्षीय अमित की मौत.
  • प्रशासन ने हादसे के बाद 4 जर्जर मकान गिराए.
  • टीटी नगर में 15 और जर्जर मकान गिराने की योजना.

अनुराग पाण्डेय/भोपाल: देशभर में जहां मानसून कई लोगों की जिंदगी में खुशियां लेकर आता है तो इसी बरसात से कई लोग परेशान भी होते हैं और कई बार तो ये बारिश जानलेवा साबित होती है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ. जहां 50 से 60 साल पुराने जर्जर घोषित मकान के गिरने से एक दर्दनाक हादसे में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की जान चली गई और फिर क्या प्रशासन ने अपना निंद्रा मोड त्यागकर एक्शन दिखाया है. अब जहां गिरा घर देखिए वहां से हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट.

प्रशासन की लापरवाही और निकल गई जान
राजधानी भोपाल के टीटी नगर में ओल्ड एमएलए क्वार्टर के पीछे 50 से 60 साल पुराने मकानों को 10 साल पहले जर्जर तो घोषित कर दिया गया था पर प्रशासन ने इन मकानों को जर्जर घोषित करने के बाद तोड़ा नही था और अपनी ड्यूटी पूरी मान ली थी. इसी बीच पिछले कई सालों से करीबन 200 परिवार अधिकारियों की नाक के नीचे इन्हीं जर्जर घोषित मकानों में अवैध रूप से रह रहे थे. इन घरों की छत झुकी हुई थी और कभी भी गिर सकते थे. भोपाल में बुधवार के दिन बारिश के बीच एक मकान धराशायी हुआ. जिसमें अकेले रह रहे 32 साल के अमित कुमार की दर्दनाक मौत हो गई.

10 मिनट मौत से जूझा…अकेले रहता था अमित
भोपाल के टीटी नगर में मकान गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई. इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले सोनू यादव ने Local18 को बताया कि, बारिश के कारण अचानक पहले से जर्जर मकान गिर गया. मकान गिरने के बाद एक व्यक्ति मलबे में फंसा था और वो 10 मिनट तक तड़पता रहा. मकान का मलबा उस व्यक्ति के ऊपर गिरा था, जिससे उसका पूरा शरीर दब गया था और बस पैर दिख रहे थे. घटना के आधे घंटे बाद मृतक अमित कुमार (32 वर्षीय) को मलबे से निकाला गया था.

ढेरों जर्जर मकान, अब टूटी प्रशासन की नींद
राजधानी भोपाल में ढेरों मकान हैं, जो रहने के लायक नहीं हैं पर फिर भी प्रशासन आंख बंद करके बैठा है. इनमें कई इलाकों में तो सरकारी बिल्डिंग भी शामिल है. बुधवार को टीटी नगर इलाके में मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी और आनन-फानन में 4 घरों को जमींदोज किया गया है. अभी इस इलाके में ऐसे और लगभग 15 घर हैं. जिसको लेकर टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने इलाके का निरीक्षण किया है और बाकीं घरों को भी गिराया जायेगा.

homemadhya-pradesh

10 मिनट मौत से जूझा…अकेले रहता था अमित, बारिश में धर धराकर गिरा जर्जर मकान



Source link