टमाटर के दाम हुए ‘लाल’, घर का बजट बिगड़ा…. जबलपुर में आ रहा बेंगलुरु का टमाटर

टमाटर के दाम हुए ‘लाल’, घर का बजट बिगड़ा…. जबलपुर में आ रहा बेंगलुरु का टमाटर


Last Updated:

Tomato Price in Mandi: टमाटर के दाम चार गुना हो चुके हैं, मतलब जबलपुर शहर में 40 रूपए किलो के हिसाब से टमाटर मिल रहा है वो भी बैंगलोर का टमाटर.

हाइलाइट्स

  • टमाटर के दाम जबलपुर में 40 रूपए किलो हो गए हैं.
  • जबलपुर में बेंगलुरु का टमाटर आ रहा है.
  • सब्जियों के दाम भी 40 रूपए किलो से ऊपर हैं.

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में टमाटर के दाम एक बार फिर लाल हो चुके हैं. जिसके चलते घर का बजट बिगड़ चुका है. दरअसल जिस टमाटर के दाम एक सप्ताह पहले 10 रूपए किलोग्राम हुआ करते थे. अब वही टमाटर के दाम चार गुना हो चुके हैं, मतलब जबलपुर शहर में 40 रूपए किलो के हिसाब से टमाटर मिल रहा है वो भी बैंगलोर का टमाटर.

दरअसल मध्यप्रदेश के साथ ही जबलपुर जिले में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में टमाटर के दाम लगातार जिले भर में बढ़ते जा रहे हैं. यह वही टमाटर हैं, जिसके दाम मानसून के पहले 10 रूपए होते थे, लेकिन बारिश होने के बाद यही टमाटर इतराने लगे हैं. जिसके चलते दाम 40 रूपए तक पहुंच चुके हैं.

जबलपुर का टमाटर हो गया खत्म! 
सब्जी व्यापारी गोविंद सोनी ने बताया लोकल जबलपुर में ही बड़ी मात्रा में टमाटर का उत्पादन होता है, लेकिन जबलपुर का टमाटर खत्म हो चुका है. जबकि कुछ टमाटर पिछले सीजन में खराब भी हो गए. जिसके चलते अब जबलपुर में टमाटर की आवक अचानक से ही मंडी में कम हो गई. लिहाजा अब जबलपुर की मंदिरों में बेंगलुरु का टमाटर पहुंच रहा है, यही कारण है कि जबलपुर में बेंगलुरु की टमाटर की पूछपरख भी बढ़ गई है.

मंडी में 5 सौ रूपए कैरेट है टमाटर के दाम
जबलपुर की मंडियों में थोक भाव में 5 सौ रूपए किलो टमाटर के दाम है, मतलब एक कैरट में 22 से 23रूपए किलो टमाटर आ रहा है. जहां थोक रेट में ही करीब 25 रूपए किलो टमाटर के भाव मिल रहे हैं. ऐसे में बाजार तक आते-आते फुटकर में इन टमाटरों के दाम 40 रूपए किलो हो जा रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो जबलपुर में बेंगलुरु से रोजाना 10 से 12 ट्रक आ रहे हैं हालांकि इन टमाटरों की गुणवत्ता काफी अच्छी है.

सब्जियों के दाम आसमान की ओर जा रहे 
हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ टमाटर के दाम ही लाल हो रहे हो, इसके अलावा अधिकांश सब्जियां के दाम 40 रूपए के ऊपर ही हैं, जिसमें सिर्फ आलू को छोड़ दिया जाए. जहां धनिया, मिर्च का फुटकर रेट प्रति किलो 100 रूपए तक है, जबकि प्याज 30 से 40 रुपए किलो, बरबटी 100 रूपए किलो, अदरक 40 रूपए किलो भिंडी 60 रुपए किलो तक मंडी में बेची जा रही है.

homemadhya-pradesh

टमाटर के दाम हुए ‘लाल’, घर का बजट बिगड़ा…. जबलपुर में आ रहा बेंगलुरु का टमाटर



Source link