Last Updated:
Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अंगुली में मधुमक्खी ने काट लिया. मौके पर मौजूद टीम ने पूरे मामले को संभाल लिया, आइए पढ़ते हैं पूरी खबर.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खी ने काटा
हाइलाइट्स
- सिंधिया ने ट्रेन में जनता के साथ मस्ती की.
- अशोकनगर में मधुमक्खी ने सिंधिया को काटा.
- टीम ने तुरंत उपचार कर मामले को संभाला.
ग्वालियर-बेगलुरू के बीच शुरू हुई नई ट्रेन की पहले सफर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सवार थे. ग्वालियर से शिवपुरी तक उन्होंने जनरल कोच में आम जनता के साथ सफर किया. जिसमें उन्होंने जनता के साथ खूब बातचीत की इतना ही नहीं काफी मस्ती भी की. सफर के दौरान जनता को सिंधिया का अनोखा अंदाज नजर आया. आमतौर पर जनता नेताओं से सभाओं में ही मिल पाती है, जहां वो बहुत गंभीर नजर आते हैं. राजनीतिक सभाओं और सदन में गंभीर रहने वाले सिंधिया ट्रेन में आमजन के साथ मस्ती करते दिखे. वहीं जब वह अशोकनगर पहुंचे तो वहीं पर मधुमक्खी ने केंद्रीय मंत्री पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पर जब अशोकनगर स्टेशन पर उतरकर जनता से मिल रहे थे उस वक्त एक मधुमक्खी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की अंगुली पर डंक मार लिया. मंच पर पहुंचने के बाद वो अपनी अंगुलि को पकड़कर दर्द में दिखाई दिए. वहां मौजूद उनकी टीम ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए और प्रोटोकॉल के साथ काम करते हुए मामले को संभाला. कुछ ही देर में डॉक्टर स्टेज पर आ गए और उन्होंने अंगुलि का सही और उचित उपचार किया. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. जब पत्रकारों ने उनसे हालचाल पूछा तो उनका जवाब था-हां, अब मैं ठीक हूं.
इस घटना के तुरंत बाद ही सबकुछ नॉर्मल हो गया और कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे कार्यक्रम को वैसे ही पूरा किया जैसे होना था. इसके बाद उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिर उसी ट्रेन में शिवपुरी से लेकर अशोकनगर तक का सफर तय किया.
क्षेत्रवासियों की मांग की पूरी
आपको बता दें ग्वालियर और बेगलुरू के बीच शुरू हुई ये एक साप्ताहिक ट्रेन है. इससे न केवल मध्य भारत बल्कि दक्षिण भारत की राजधानी बेंग्लुरू से भी कनेक्टिवटी बढ़ेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर से और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े थे.