नाग मरा तो 24 घंटे तक लाश के पास बैठी रही नागिन, फिर जो किया.. देखकर रोने लगे गांववाले

नाग मरा तो 24 घंटे तक लाश के पास बैठी रही नागिन, फिर जो किया.. देखकर रोने लगे गांववाले


Last Updated:

Nag Nagin News: एमपी के मुरैना में नाग-नागिन का सच्चा प्रेम दिखा. इस घटना ने साबित कर दिया कि नाग-नागिन का प्यार कोई कहानी नहीं सच है. नाग के मरने के बाद नागिन ने जो किया… हैरान कर देगा.

नाग की मौत के बाद…

हाइलाइट्स

  • एमपी के मुरैना से चौंका देने वाली घटना सामने आई
  • नाग नागिन का सच्चा प्यार देख ग्रामीणों की आंखें भर आई
  • गांव वालों ने कहा, यहां बनाएंगे सच्चे प्रेम की निशानी

रिपोर्ट: अमित शर्मा/मुरैना
मुरैना में चौंका देने वाली घटना घटी. एक ऐसी घटना, जिस पर पहली नजर में विश्वास कर पाना मुश्किल है. लेकिन, ये 100 फीसदी सच है. एक नाग सड़क पार कर रहा था, तभी उसको वाहन ने कुचल दिया. नाग मर गया. गांव वालों ने उसके शव को सड़क के किनारे रख दिया. कुछ देर बाद नागिन आई. उसने नाग को इस हालत में देखा और लाश के पास बैठ गई. वह 24 घंटे तक वहीं बैठी. इसके बाद उसने जो किया, पूरे गांववालों के रोंगटे खड़े हो गए.

इंसानों के प्यार और समर्पण की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी. एक-दूसरे के प्यार में मर-मिटने की घटनाएं आज भी होती हैं. लेकिन, किसी जानवर में ऐसा प्रेम दुर्लभ ही दिखता है. लेकिन, इसका जीताजागता उदाहरण पहाड़गढ़ विकासखंड के धूरकूड़ा कॉलोनी में देखने को मिला. यहां नाग-नागिन की एक मार्मिक प्रेम कथा ने सभी को भावुक कर दिया. यह घटना साबित करती है कि नाग-नागिन में प्रेम होना कोई कहानी नहीं, बल्कि सच है. सैकड़ों ग्रामीण खुद इस घटना के गवाह हैं.

नागिन शोक मनाने लगी…
दरअसल, गुरुवार को धूरकूड़ा कॉलोनी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक नाग की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पहले इसे एक सामान्य हादसा समझा. मृत नाग को सड़क से हटाकर किनारे कर दिया. लेकिन, इस घटना ने सबको तब हैरान किया, जब कुछ ही समय बाद वहां नागिन आ पहुंची और मृत नाग के पास बैठकर शोक मनाने लगी.

24 घंटे के बाद खुद भी…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागिन करीब 24 घंटे तक उसी स्थान पर गमगीन मुद्रा में बैठी रही, मानो अपने साथी को अंतिम विदाई दे रही हो. अंततः उसने भी उसी स्थान पर अपने प्राण त्याग दिए. इस हृदय विदारक दृश्य को देख कॉलोनी वासी भी स्तब्ध रह गए. स्थानीय निवासी बताते हैं कि नाग की मौत के बाद नागिन पूरी तरह से शांत और व्यथित दिख रही थी. वह ना हिली, ना कहीं गई. बस मृत नाग के पास ही बैठी रही. ग्रामीणों ने जब नागिन को भी मृत पाया, तो सब उदास हो गए.

गांव वाले बनवाएंगे प्रेम की निशानी
इसके बाद सामूहिक रूप से दोनों का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया. सनातन धर्म में नाग-नागिन को अत्यंत पूजनीय माना जाता है. इसी श्रद्धा भाव के साथ ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया है कि नाग-नागिन की याद में उस स्थान पर एक चबूतरा बनवाया जाएगा. इस अमर प्रेम की प्रतीक स्थली के रूप में रहेगा.

homemadhya-pradesh

नाग मरा तो 24 घंटे तक लाश के पास बैठी रही नागिन, फिर जो किया..सबकी आंखें भर आई



Source link