पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों का ऐलान किया. फाइल फोटो.
स्वाच्छता सर्वेक्षण 2020 में सबसे साफ शहरों में इंदौर (Indore) को देश में पहला स्थान मिला है. लगातार चौथे साल इंदौर ने नंबर-1 रैकिंग का खिताब अपने नाम किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 20, 2020, 12:16 PM IST
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर शहर की जनता के फीडबैक से बना नंबर वन सांसद शंकर लालवानी ने शहर की जनता को बधाई दी. इंदौर को चौथी बार सफाई के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में शहर की जनता ने अपने फीडबैक से अहम भूमिका निभाई. स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के करीब तीन लाख लोगों ने सकारात्मक फीडबैक दिया है. इसी के सहारे शहर ने सफाई के खिताब में चौका लगाया. शहर में सफाई और नगर निगम की समस्याओं के निराकरण के लिए बना इंदौर-311 ऐप करीब चार लाख लोगों ने डाउनलोड किया. इसमें से तीन लाख पांच हजार से ज्यादा लोगों ने ऐप और दूसरे माध्यमों से स्वच्छ सर्वेक्षण में फीडबैक दिया.
इंदौर में जश्न शुरू
यही वजह है कि सर्वे के दौरान फीडबैक में भी इंदौर शहर देश के अन्य शहरों से आगे रहा. चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर में जश्न शुरू हो गया है. सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि वे शाम को घर-घर दीप जलाएं और शंख, थालियां बजाएं और शुक्रवार को सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें. उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं. इंदौर सफाई में लगातार चौथी बार अव्वल इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को बधाई दी. इंदौर नगर निगम में कमिश्रनर रहते कलेक्टर मनीष सिंह ने सफाई की अलख जगाई थी.