बैतूल पुलिस ने किसानों से गल्ला खरीदने के नाम पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश उर्फ सचिन उर्फ लोकेश टांक पिछले दो वर्षों से फरार था। पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
.
बैतूल बाजार और सांईखेडा थाना क्षेत्र के किसानों ने 22 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने अधिक मूल्य पर गल्ला खरीदने का वादा किया था। लाखों रुपए का गल्ला खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया और फरार हो गया।
‘लक्की’ नाम से पहचान छिपाकर रह रहा था 38 वर्षीय आरोपी गुजरात और राजस्थान में ‘लक्की’ नाम से पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण से उसकी लोकेशन ट्रेस की। आरोपी को गुजरात के सूरत जिले के ओलपाड से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। बैतूल बाजार थाना में धारा 420 और 409 के तहत केस दर्ज था। आरोपी को 28 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में बैतूल बाजार और सांईखेडा थाना की टीम शामिल थी। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे और राजन उइके के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।