एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ा।
विदिशा-सागर रोड पर शनिवार दोपहर खरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने खेत में बाड़ लगा रहे दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
.
जानकारी के मुताबिक, गुलाबगंज थाना क्षेत्र के खरी निवासी 48 वर्षीय मोहन मालवीय और 52 वर्षीय हल्के राम प्रजापति खेत में बाड़ लगा रहे थे। उसी समय विदिशा से सागर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।
मोहन मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हल्के राम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
ड्राइवर मौके पर पकड़ा गया गुलाबगंज थाना प्रभारी मोहन मंडेलिया ने बताया कि कार सागर पासिंग थी। ड्राइवर की पहचान आशीष साहू निवासी सागर के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहा था। हादसे के तुरंत बाद उसे मौके से ही पकड़ लिया गया। मामले की जांच जारी है