सड़क पर बैठे गोवंश से टकराई बाइक, 2 युवक घायल: 1 की हालत गंभीर, रीवा रेफर, मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना – Mauganj News

सड़क पर बैठे गोवंश से टकराई बाइक, 2 युवक घायल:  1 की हालत गंभीर, रीवा रेफर, मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना – Mauganj News



मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के हटवा भूधर गांव के पास एक बाइक की गोवंश से टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। घटना रविवार रात 9 बजे की है। घायलों की पहचान करह उर्फ खैरागढ़ निवासी दीपक प्रजापति (23) और उनके मामा के लड़के रामनिधि चक्रधारी (

.

दरअसल, दोनों युवक नईगढ़ी से अपने गांव लौट रहे थे। सड़क पर बैठे गोवंश से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर में दोनों युवक सड़क पर गिर गए।

इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर

डायल 100 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दीपक प्रजापति की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया।

आरक्षक ऋतिक कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना सड़क आवारा गोवंसो की वजह से हुई है। दो लोग घायल हुए हैं। जिसमें दीपक प्रजापति को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया।



Source link