ट्रक ने साइकिल चला रहे मासूम को टक्कर मारी, मौत: 10 मिनट में लौटने का कहकर निकला था, आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घंटे हाइवे जाम किया – Gwalior News

ट्रक ने साइकिल चला रहे मासूम को टक्कर मारी, मौत:  10 मिनट में लौटने का कहकर निकला था, आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घंटे हाइवे जाम किया – Gwalior News



ग्वालियर के हस्तिनापुर हाईवे पर साइकिल चला रहे 12 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी दी। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद यहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की

.

घर पर साइकिल चलाने का कहकर निकला था

मासूम घर पर कुछ ही देर में साइकिल सीखने के बाद वापस लौटने की कहकर निकाला था। किशोर की मौत के बाद उसके परिजन और अन्य ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्कर जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवा दिया। फिलहाल पुलिस ने चालक और ट्रक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के डबका गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर गौरव धानुक पुत्र दुर्गा प्रसाद धानुक रविवार सुबह करीब 9:00 बजे हस्तिनापुर हाईवे पर साइकिल चलाना सीख रहा था। तभी तेज रफ्तार से ग्वालियर से बेहट की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलते हुए उसे साइकिल सहित पहिए के नीचे रौंद दिया।

हादसा इतना तेज था कि किशोर गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग पता उससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। घटना से आक्रोशित किशोर के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम लगा दिया। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।



Source link