सतना जिले में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिरती गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई झुलस गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो बच्चों क
.
गांव के लोग पीड़ित परिवार के साथ जुटे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग की है।
दो सगे भाइयों की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक को बचाने के चक्कर में दूसरा झुलसा जानकारी के अनुसार अमिरती निवासी जयकिशोर सतनामी के दो बेटे नीलेश (8 वर्ष) और हरिलाल सतनामी (15 वर्ष) रविवार दोपहर अपने चचेरे भाई मोहन सतनामी (8 वर्ष) के साथ घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान नीलेश ने कंटीली तार की बाड़ी को छू लिया, जिसमें करंट दौड़ रहा था। उसे बचाने की कोशिश में हरिलाल भी उसी तार की चपेट में आ गया।
नीलेश और हरिलाल को चिपका देख मोहन ने भी तार छू लिया, लेकिन झटका लगते ही वह दूर जा गिरा और उसकी जान बच गई। बच्चों की चीखें सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें गंभीर हालत में मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
धारकुंडी थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस ट्रांसफॉर्मर से घर के बाहर लगे बोरवेल के लिए बिजली ली गई थी, वहां से डायरेक्ट तार जोड़कर खेत तक बिजली पहुंचाई गई थी। यह तार कंटीली बाड़ी को छूते हुए निकली थी, जिससे पूरी बाड़ी में करंट फैल गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।