- Hindi News
- Local
- Mp
- Five Criminals Escape After Bhopal Crime Branch Action Near Aiims In Govindpura Police Station Area
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के कट्टे समेत कई हथियार जब्त किए।
- बरखेड़ा पठानी में ज्वेलर्स की शॉप पर डकैती डालने के पहले ही पकड़े गए
- 2 कट्टे, कारतूस, धारदार हथियार, मिर्ची पाउडर और रस्सी और बाइक जब्त
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एम्स के पास भोपाल क्राइम ब्रांच ने पांच इनामी डकैतों को घेर लिया। आरोपी कट्टा दिखाते हुए भागने लगे। इसी दौरान एक घायल होकर गिर पड़ा। उसके पकड़े जाने के बाद एक-एक कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 2 कट्टे, जिंदा कारतूस, 2 बड़े धारदार हथियार, मिर्ची पाउडर के पैकेट, रस्सी, 2 टॉर्च एक बाइक बरामद हुई हैं। वह बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में स्थित शांति ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने के लिए निकलने वाले थे।
गिरोह के मुखिया पर दो हजार का इनाम
गिरोह के सरगना शुभम पर तीन और सागर सिरसाट पर 2 हजार रुपए का इनाम रखा था। डीएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड ने बताया कि थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र में बरखेड़ा पठानी से पिपलिया पैंदे खां के पास कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली थी। टीम ने गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में एम्स के पास तीन टीमों ने घेराबंदी की। इस दौरान वहां एक टपरी में कुछ आदमियों के होने की जानकारी मिली। पुलिस के दबिश देने पर आरोपी भागने लगे। उन्होंने पुलिस को लोडिड कट्टे भी तान दिए। पुलिस से बचने के प्रयास में एक बदमाश गिरकर घायल हो गया। उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने एक-एक कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शुभम सरदार, रोहित साबरे उर्फ बंटे, हिमांशु पवार उर्फ हेमा, सागर सिरसाट, और विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा के रूप में हुई।
बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की शांति ज्वेलर्स शॉप निशाने पर थी
पूछताछ में शुभम ने बताया कि फरारी के दौरान उन्होंने शांति ज्वैलर्स के बारे में पता लगाया था। वह जनवरी से फरार चल रहा था। उस पर 25 आर्म्स एक्ट के 5 मारपीट के 16, अड़ीबाजी के 6, हत्या के प्रयास के 2, आबकारी के 1 प्रकरण, चोरी के 2 और 1 एनएसए के अपराध है। सागर सिरसाट पर भोपाल के विभिन्न थानों में 12, रोहित उर्फ बन्दी पर 8, हिमांशु उर्फ हेमा पर 2 मामले दर्ज हैं।
0