कांग्रेस सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी: जीतू पटवारी पर FIR को लेकर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष-SP-कलेक्टर की भूमिका की जांच हो – Khargone News

कांग्रेस सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी:  जीतू पटवारी पर FIR को लेकर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष-SP-कलेक्टर की भूमिका की जांच हो – Khargone News



भाजपा सरकार पर झूठी कार्रवाई कराने का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर खरगोन जिला कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

.

जिलाध्यक्ष नाईक ने आरोप लगाया कि अशोकनगर जिला प्रशासन ने भाजपा सरकार के दबाव में पीड़ित से झूठा शपथ पत्र बनवाकर FIR दर्ज की है। मामला 10 जून का है, जब एक युवक को कथित रूप से मल खिलाने का वीडियो वायरल हुआ था।

27 जून को जीतू पटवारी पर दर्ज हुआ केस नाईक ने बताया कि घटना के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित को कार्रवाई का भरोसा दिया था। जब जीतू पटवारी ने पीड़ित के साथ कड़ा रुख दिखाया, तो 27 जून को उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

SP और कलेक्टर की भूमिका पर सवाल कांग्रेस ने अशोकनगर के एसपी और कलेक्टर की भूमिका की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। रवि नाईक ने कहा, कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर झूठी कार्रवाई कराने का आरोप लगाया।



Source link