Sagar Weather: आ गया जुलाई में झमाझम का अलर्ट! खतरे में पड़ेंगी फसलें, किसान खेत के चारों तरफ कर दें ये काम

Sagar Weather: आ गया जुलाई में झमाझम का अलर्ट! खतरे में पड़ेंगी फसलें, किसान खेत के चारों तरफ कर दें ये काम


Last Updated:

Sagar Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसलिए किसान इसका फायदा उठाने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखें..

हाइलाइट्स

  • जुलाई में सागर में भारी बारिश की संभावना
  • किसान खेत के चारों तरफ नाली बनाएं
  • खरपतवार नियंत्रण और जैविक कीटनाशी का उपयोग करें

Sagar Weather News: मानसून के सीजन में जुलाई महीना सबसे अहम होता है. इस महीने में भारी बारिश होती है. इसका असर आम जनजीवन और खेती पर पड़ता है. सागर में जुलाई महीने की औसत बारिश 375 मिलीमीटर होती है, जबकि बारिश हर दूसरे दिन रिकॉर्ड की जाती है. 8 साल पहले सागर में 734 मिलीमीटर रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी. पिछले साल 2024 में 680 मिलीमीटर बारिश ने भारी तबाही मचाई थी.

सागर मौसम विभाग के वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया कि इस बार दिल्ली मुख्यालय से जो प्रेस रिलीज जारी की गई है, उसके मुताबिक ग्राफिक्स के जरिए जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. सागर में इस समय खरीफ सीजन की बुवाई का समय चल रहा है. 50 से 60% किसान बुवाई कर चुके हैं. ऐसे में जिन किसानों को अभी अपनी फसल की बुवाई करनी है और जो कर चुके हैं, वे इन बातों का ध्यान जरूर दें.

खेत के चारों तरफ कर दें ये काम 
कृषि वैज्ञानिक डॉ. केएस यादव ने बताया कि बुवाई करने से पहले किसान खेतों के चारों तरफ नाली बना दें. ढाल बनाएं. इससे बारिश का पानी बाहर निकलता रहे. दूसरा, रेजर बेड पद्धति या ब्रोडवेड पद्धति से बुवाई करें. इससे अगर बारिश ज्यादा होगी तो पानी नालियों के माध्यम से बाहर निकल जाएगा और कम होगी तो इसमें नमी बनी रहेगी, जिससे फसल खड़ी रहेगी. जिन किसानों ने बुवाई कर दी है, वे अपने खेत के चारों तरफ नालियां बना दें, जिससे पानी आसानी से निकल जाए.

किसान ये भी काम करें
इसके अलावा, पतली पत्ती और चौड़ी पत्ती के खरपतवार बढ़ते हैं, जिनका नियंत्रण करना जरूरी होता है. वैज्ञानिक डॉ. यादव ने कहा कि अगर कम बारिश होती है तो फसलों में बीमारियां बढ़ जाएंगी. ऐसे में सतत निगरानी की जरूरत होगी और जैविक कीटनाशी जैसे नीम ऑयल, ब्रह्मास्त्र और जीवामृत का उपयोग करें.

homemadhya-pradesh

जुलाई में झमाझम का अलर्ट! खतरे में पड़ेंगी फसलें, खेत के चारों तरफ करें ये काम



Source link